Uttarakhand Current Affairs 2017 | April 2017
→ गढ़वाल कुमाऊं को जोड़ने वाला कंडी मार्ग बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कंडी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए मंत्रालय को निर्देश जारी किये हैं।
कंडी मार्ग महत्वपूर्ण तथ्य :
➢ कंडी मार्ग (गैंडीखाता-लालढांग-चिल्लरखाल-कलालघाटी-कोटद्वार-पाखरौ-कालागढ़-रामनगर)
➢ राज्य के भीतर गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों को आपस में सीधे जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग।
➢ 1992 में सरकार ने इस मार्ग को आम यातायात के लिए खोलने के मद्देनजर स्वीकृत की 92 लाख की राशि
➢ कालागढ़ से लेकर कोटद्वार तक इस मार्ग का हिस्सा कार्बेट नेशनल पार्क के भीतर से गुजरता है। इसे देखते हुए पर्यावरणवादी कोर्ट गए।
➢ संयुक्त संघर्ष समिति के विरोध को देखते हुए 23 सितंबर 2006 को नैनीताल पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह को पार्क से गुजरने वाले 23 किमी के उस हिस्से में एलीवेटेड रोड का सुझाव दिया, जहां से सड़क ले जाने पर पर्यावरणविदों को आपत्ति थी।
➢ 2007 में लोक निर्माण विभाग ने 992 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजा।
→ 28 अप्रैल को खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट
उत्तराखंडके चार धामों में प्रमुख यमुनोत्री धाम क कपाट 28 अप्रैल को खुलेंगे
→ राघव शर्मा ने जीता मिस्टर उत्तराखंड 2017 का खिताब
→ ऋषिकेश नगरपालिका बनी उत्तराखंड की पहली कैशलेस नगरपालिका
डिजिटल इंडिया भारत सरकार की पहल है जिसके मुख्य लक्ष्य बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंच सकें। उत्तराखंड की पहली नगर पालिका ऋषिकेश कैशलेस नगर पालिका हो गयी है।
→ प्रेम चंद्र अग्रवाल बने चौथी विधानसभा के अध्यक्ष
ऋषिकेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रेम चंद्र अग्रवाल को निर्विरोध विधानसभा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है।
→ इंदिरा हृदयेश बनी नेता प्रतिपक्ष
उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार किसी महिला को नेता प्रतिपक्ष बनने का मौका हासिल हुआ है. हल्द्वानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस बिधायक इंदिरा हृदयेश को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है।
→ देहरादून में बनेगा उत्तराखंड का पहला वॉर मेमोरियल
सैनिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध देहरादून में प्रदेश का पहला वॉर मेमोरियल बनेगा। 2 करोड़ लागत से बनने वाला यह वॉर मेमोरियल देहरादून में स्थित चीड़बाग में बनेगा।
→ नमामि गंगे योजना के तहत केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ रुपए जारी किये
जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने नमामि गंगे योजना के तहत उत्तराखंड को 1000 करोड़ रुपए की राशि आबंटित की है। यह राशि प्रदेश में स्थित चारों धामों के घाटों की सफाई , ऐक़्वालाइफ और एस टी पी का निर्माण आदि कार्यों पर खर्च होगी ।
नमामि गंगे योजना तहत 2019-2020 तक गंगा की सफाई पर 20,000 करोड़ रुपए खर्च करने की केंद्र की प्रस्तावित कार्य योजना है।
→ उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की लिए विश्व बैंक 10 करोड़ रुपए डॉलर की राशि प्रदान करेगा
→ प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी और उद्योगपति को पहला उत्सव सम्मान
→ नैनीताल हाई कोर्ट ने गंगा नदी तथा ग्लेशियर , बुग्याल ,वेटलैंड , जंगलो को दिया जीवित दर्जा
अब इसके तहत प्रदेश के सभी ग्लेशियर , बुग्याल ,वेटलैंड , जंगलो को भी वो मूल अधिकार मिलेंगे जो देश के हर एक नागरिक के लिए हैं।
इससे पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट ने गंगा को जीवित नदी का दर्जा दे दिया है। गंगा नदी भारत की पहली नदी है जिसे जीवित इंसान का दर्जा दिया गया है।
Uttarakhand Current Affairs 2017
Uttarakhand Current Affairs 2017 | April 2017 Reviewed by uksssc on 01:33:00 Rating:
No comments: