Uttarakhand Current Affairs 2017 | Important news
उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के नये अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट बने ।
उन्होंने 2 जनवरी 2017 को अपना कार्यभार संभाला ।
→ विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन
पहाड़ो की रानी मसूरी में 25 दिसम्बर 2017 को विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन किया गया ।
→ अल्मोड़ा में पहली हार्ट केयर का लोकार्पण
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अल्मोड़ा में कुमाऊं की पहली हार्ट केयर यूनिट का लोकार्पण किया।
→ उत्तराखंड में उद्योग धंधो को बढ़ावा देने के लिए मुख्य मंत्री हरीश रावत ने 4 योजनाओं का शुभारम्भ किया
➧ युवा उद्यमी स्वरोजगार योजना- रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत जिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला है और अब वे उद्यम लगाने के इच्छुक हैं तो उन्हें ऋण मुहैया कराया जाएगा।
➧ थारु.बोक्सा एवं जनजाति महिला उत्थान योजना- इसके तहत जनजाति की महिलाओं को हैंडलूम के जरिए रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। उन्हें मुद्रा समेत अन्य योजनाओं से लिंक किया जाएगा।
➧ शिल्पी पेन्शन योजना- ऐसे शिल्पी जो वृद्धावस्था पेन्शन ले रहे हैंए उन्हें उद्योग विभाग सम्मान के तौर पर 200 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त टॉपअप देगा।
➧ कताई-बुनाई बुनकर महिला योजना- इस योजना में इच्छुक महिलाओं को कताई.बुनाई आदि से संबंधित प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराया जाएगा।
→ ‘मिनी कार्बेट’ के नाम से प्रसिद्ध शिकारी ठाकुर दत्त जोशी का निधन
71 आदमखोर बाघ और तेंदुओं को मार गिराने वाले ‘मिनी कार्बेट’ के नाम से प्रसिद्ध शिकारी ठाकुर दत्त जोशी का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
→ उत्तराखंड बोली-भाषा संस्थान की स्थापना
चमोली जिले के गौचर में खुलेगा बोली-भाषा संस्थान का मुख्यालय । उत्तराखण्डी बोली-भाषा संस्थान, राज्य में बोली जाने वाली कुमाऊनी, गढ़वाली तथा जौनसारी भाषाओं के उन्नयन संरक्षण के लिए कार्य करता है।
→ स्वतंत्रता सेनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की 125वीं जयंती मनाई गई।
25 दिसम्बर 2016 पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की 125 वीं जयंती मनाई गयी ।
Uttarakhand Current Affairs 2017 | Important news Reviewed by uksssc on 08:22:00 Rating:
No comments: