Uttarakhand Current Affairs 2017 | March 2017
→ उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2017 में बीजेपी की जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद के लिए चुन लिया गया है
कुछ महत्वपूर्ण बातें त्रिवेंद्र सिंह रावत के बारे में
1983 से 2002 तक आरएसएस के प्रचारक रहे हैं।
2002 में पहली बार डोईवाला सीट से विधायक बने ।
2007-12 में राज्य के कृषि मंत्री
→ दीनदयाल उपाध्याय उन्नत कृषि शिक्षा योजना के तहत नकरौंदा में आधुनिक ट्रेनिंग का सुभारम्भ
देहरादून में स्थित नकरौंदा उत्तराखंड का पहला गाँव है जहाँ किसानों को राष्ट्रीय कृषि ट्रेंनिंग दी जाती है।
→ नेशनल फ़ैमिली हेल्थ सर्वे -4 ( National Family Health Survey )
केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ो में उत्तराखंड के ग्रामीण छेत्रों पुरुषों से अधिक हैं महिलाएं। इस सर्वे के अनुसार प्रति 1000 पुरुषों पर हैं 1015 महिलाएं
→ एशिया की सबसे लंबी माउंटेन साइकिल रेस उत्तराखंड हिमालयन माउंटेन ट्रैक बाइकिंग 2017 की शुरुवात नैनीताल से होगी
इस साइकिल रेस का रुट नैनीताल से पिथौरागढ़ ,बागेश्वर , कर्णप्रयाग ,गुप्तकाशी , टिहरी , चिन्यालीसौड़ ,और मसूरी होगा
→ डॉ. अनुमिता अग्रवाल को भारत शिक्षा रत्न पुरूस्कार
अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नवाचारी प्रयोगों और शोध में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्लोबल सोसाइटी फॉर हेल्थ एंड ग्रोथ संस्था द्वारा उन्है यह पुरूस्कार दिया गया। इसके अलावा यह पुरस्कार जीतने वाली वह एकमात्र उत्तराखंडी महिला है।
→ ‘सर्व शिक्षा अभियान के लिए केंद्र ने किये 921 करोड़ रुपए
केंद्र सरकार की और से बर्ष 2017 -18 के लिए 921 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है ।
→ अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव ऋषिकेश में शुरू
विश्व योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज़ हुआ।
→ दिव्या रावत को मिला वर्ष 2016 का नारी शक्ति पुरस्कार"
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मशरूम लेडी के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड की दिव्या रावत को मिला वर्ष 2016 का नारी शक्ति पुरस्कार"
→ जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क में तस्करों की घुसपैठ के मद्देनजर सुरक्षा अलर्ट घोषित, देखते ही गोली मारने के आदेश
कार्बेट प्रशासन बाघों की सुरक्षा को लेकर करीब 150 वनकर्मियों की टीम गठित कर उन्हें ऑपरेशन एंटी पोचिंग के लिए लगाया गया है
Uttarakhand Current Affairs 2017 | Important news March 2017 Reviewed by uksssc on 23:02:00 Rating:
No comments: