Uttarakhand Important one Liner GK Download PDF

Uttarakhand Important one Liner GK 



Uttarakhand One Liner GK Question And Answer 

  • भारत का वाइल्ड लाइफ संस्थान स्थित है - देहरादून उत्तराखंड में 
  • बेदनी बुग्याल में कहाँ स्थित है - चमोली
  • दयारा बुग्याल कहाँ स्थित है -  उत्तरकाशी में 
  • पर्यवरण मित्र योजना सर्वप्रथम 2006 में कहाँ शुरू की गयी - श्रीनगर में 
  • मैकतोली ग्लेशियर उत्तराखंड में कहां स्थित है - बागेश्वर में
  • दून स्कूल की स्थापना किसने की थी -  सी. आर. दास ने
  • आई. टी. - बी. टी. पार्क की स्थापना कहाँ की गयी है - पंतनगर में 
  • उत्तरकाशी जिला  किस पर्वत के नीचे  बसा है -  वरुणावत पर्वत
  • उत्तराखंड में ई-डिस्ट्रिक्ट की योजना कब शरू की गयी - 2009 में 
  • किस वर्ष को पर्वत के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में मनाया गया -  2002
  • उत्तराखंड क्रांति दल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे -  देवी दत्त पंत
  • अल्मोड़ा मुद्राएं किस राजवंश की हैं - कुणिन्द
  • 1962 के चीन युद्ध से पूर्व उत्तराखंड की किस जनजाति के तिब्बत के साथ व्यापारिक संबंध थे - भोटिया जनजाति के 
  • एक नाली जमीन कितनी  होती है - 200 वर्ग मीटर 
  • वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड की साक्षरता दर कितनी है -  79.63%
  • गढ़वाल पेंटिंग किसके द्वारा लिखी गयी है - मुकुन्दी लाल 
  • टिहरी जल विद्युत परियोजना किन नदियों पर बनाई गयी है -  भागीरथी एवं भिलंगना
  • 'बोरीवाली से बोरीबंदर ' पुस्तक के लेखक कौन हैं - शैलेश मटियानी 
  •  भारतीय रिमोट सेन्सिंग संस्थान कहाँ स्थित है -  देहरादून
  • उत्तराखंड ही नहीं पुरे विश्व की पहली मेजर जनरल कौन  है - माया टमटा 
  • भारत का राष्ट्रीय  दृष्टि बाधित संस्थान कहां स्थित है - देहरादून उत्तराखंड में 
  • उत्तराखंड में भारतीय प्रबंधन संस्थान कहां स्थित है - काशीपुर 
  • बूंखाल मेला उत्तराखंड के कौन से जिले में आयोजित किया जाता है - पौड़ी गढ़वाल
  • विश्व प्रसिद्ध चिपको आंदोलन का नेतृत्व किसने किया - गौरा  देवी 
  • शिव प्रसाद डबराल का  संबंध किस क्षेत्र से रहा है  - इतिहासकार
  • भारत रत्न प्राप्त करने वाले उत्तराखंड के एक मात्र व्यक्ति कौन  हैं  -  गोविन्द बल्लभ पन्त 
Download PDF



SHARE THIS

0 comments: