जानिए जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान 
Jim Corbett National Park


लगभग 520.82 वर्ग कि.मी में फैला कार्बेट नेशनल पार्क भारत के साथ-साथ एशिया का भी पहला नेशनल पार्क है| यह पौड़ी तथा नैनीताल जनपद में रामगंगा नदी के  तट पर स्थित है | इसकी स्थापना 1936 में तात्कालिक  गवर्नर सर हेली के नाम से हेली नेशनल पार्क के नाम पर रखा गया| 1952 में इसका नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क रखा गया| 1957 में पुन: इसका नाम बदलकर कुमाऊँ के वन संरक्षक एवं शिकारी जिम कार्बेट के नाम से ‘कार्बेट नेशनल उद्यान’ रखा गया|  यहाँ ‘प्रोजेक्ट टाइगर योजना’ को 1973 में पहली बार लॉन्च किया गया था| यहाँ पाये जाने वाले जन्तुओं में बाघ ,हाथी ,काकड़, तेंदुआ, घुरल,काला भालू चीतल,चितकबरा हिरन प्रमुख हैं|

जानिए जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य



कुछ संभावित प्रश्न जो जिम कार्बेट के सम्बंध में जो आगामी परीक्षा पूछे जा सकते हैं-

Q 1: ‘जिम कार्बेट नेशनल पार्क’ की स्थापना कब हुई? -1936

Q.भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?- जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान 

Q.कार्बेट नेशनल पार्क का क्षेत्रफल कितना है?    -     520.82 वर्ग कि.मी

Q.कार्बेट नेशनल पार्क किन जिलों में फैला है?     -    पौड़ी तथा नैनीताल

Q. कार्बेट नेशनल पार्क का पुराना नाम क्या था?   –    हेली नेशनल पार्क

Q. कार्बेट नेशनल पार्क कौन सी नदी के तट पर है? -    रामगंगा

Q.1973 में ‘प्रोजेक्ट टाइगर योजना’ का प्रारंभ कहाँ से हुआ?-  कार्बेट नेशनल पार्क




ये भी पढ़े : राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के बारे में

ये भी पढ़े : उत्तराखंड के राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव विहार 

जानिए जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य जानिए जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य Reviewed by uksssc on 05:52:00 Rating: 5

2 comments:

  1. अल्मोड़ा जिले में भी आता है कुछ भाग शायद

    ReplyDelete
  2. very nice information plz keep it up...

    ReplyDelete

Powered by Blogger.