Physics objective questions And Answer In Hindi
भौतिक विज्ञान MCQ -2
1- प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
a-दूरी
b-समय
c-प्रकाश
d-धारा
2- किसी वस्तु का ताप किसका सूचक है?
a-उसके अणुओं की कुल उर्जा का
b-उसके अणुओं की औसत उर्जा का
c-उसके अणुओं के कुल वेग का
d-उसके अणुओं के औसत गतिज उर्जा का
3- बल गुणनफल है-
a-द्रव्यमान और वेग का
b-द्रव्यमान और त्वरण का
c-भार और वेग का
d-भार और त्वरण का
4- एक धातु की ठोस गेंद के अंदर कोटर है |जब इस धातु की गेंद को गर्म किया जाएगा तो कोटर का आयतन -
a-बढेगा
b-घटेगा
c-नहीं बदलेगा
d-दो गुना हो जायेगा
5- निम्न में से कौन -सा कथन ध्वनि तरंगो के लिये सत्य है?
a-इनको ध्रुवित किया जा सकता है
b-ये निर्वात में चल सकती है
c-0°C पर इनकी चाल 332 मी० प्रति सेकंड होती है
d-ये सभी
6- प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है?
a-अनुप्रस्थ तरंग
b-अनुदैर्घ्य तरंग
c-उपर्युक्त दोनों
d-इनमे से कोई नहीं
7- किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके-
a-आन्तरिक पृष्ठ पर रहता है
b-बाहरी पृष्ठ पर रहता है
c-कुछ आन्तरिक पृष्ठ पर व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है
d-इनमे से कोई नहीं
8- अस्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं-
a-इस्पात के
b-नर्म लोहे के
c-तांबे के
d-चांदी के
9- लेज़र बीम सदा होती है-
a-अभिसारी बीम
b-अपसारी बीम
c-समांतर बीम
d-ये सभी
10- रडार के अविष्कारक कौन थे?
a-जे.एच.वान टैसेल
b-ब्रिकवेट
c-ओटिस
d-टेलर एवं यंग
ANSWER:-
1-A, 2-D, 3-B, 4-A, 5-C, 6-A, 7-B, 8-B, 9-B, 10-D
Physics objective questions And Answer In Hindi Reviewed by anant on 02:52:00 Rating:
No comments: