Important Uttarakhand Current affairs 2017 Question And Answer
Dear Readers
Today we are providing Important Uttarakhand GK Current Affairs 2017 question and answers. These questions are based on current events , new schemes , appointment , award , Uttarakhand Budget 2017-18.These questions may helpful to you for your upcoming Uttarakhand Group C Exams.
प्रश्न :- उत्तराखंड GST बिल पास करने वाला भारत का कोन सा राज्य है ?
प्रश्न :- इंडो नेपाल कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले उत्तराखंड के खिलाडी का क्या नाम है ?
प्रश्न :- देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य कब तक रखा गया है ?
प्रश्न :- हाल ही में शहीद दुर्गाम्मल योगा पार्क का लोकार्पण कहाँ हुआ ?
प्रश्न :- ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच की प्रथा से मुक्त उत्तराखंड देश का कोन सा राज्य है ?
प्रश्न :- हाल ही में दूरदर्शन और आकाशवाणी केंद्र का लोकार्पण उत्तराखंड में कहाँ हुआ ?
प्रश्न :- हाल ही में आयोजित हुए मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग ख़िताब उत्तराखंड के किस खिलाडी ने जीता ?
प्रश्न :- केंद्र की चार धाम आल वेदर रोड को पूरा करने का लक्ष्य कब तक रखा गया है ?
प्रश्न :- उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद् का उपाध्यक्ष हाल ही में किसे चुना गया है?
प्रश्न :- उत्तराखंड बजट 2017 -18 के अनुसार हर परिवार को घर देने का लक्ष्य कब तक रखा गया है ?
प्रश्न :- वर्ष 2017 का मिस्टर उत्तराखंड का ख़िताब किसने जीता ?
प्रश्न :-उत्तराखंड की कोन सी नगरपालिका पहली कैश लेस नगर पालिका बनी ?
प्रश्न :- हाल ही में पेटीम बैंक ( Paytm Payment Bank ) की पहली सीइओ ( CEO ) उत्तराखंड की कोन महिला बनी ?
प्रश्न :- केंद्र सरकर की नमामि गंगे परियोजना के तहत उत्तराखंड का गाँव गंगा ग्राम बना ?
प्रश्न :- हाल ही में उत्तराखंड की किस महिला को भारत शिक्षा रत्न पुरुस्कार दिया गया ?
प्रश्न :- वर्ष 2016 का नारी शक्ति पुरुस्कार उत्तराखंड से किसे प्राप्त हुआ ?.;
प्रश्न :- हाल में उत्तराखंड के किस NGO को बायोटेक्नोलॉजी सोशल डेवलपमेंट अवार्ड दिया गया ?
प्रश्न :- मध्य प्रदेश सरकार ने जागर गायिका बसंती बिष्ट को कोन से सम्मान से पुरस्कृत किया ?
प्रश्न :- उत्तराखंड के किस रास्ट्रीय पार्क में तस्करों की घुसपैठ रोकने के लिए ऑपरेशन एंटी पोचिंग लगाया गया ?
Important Uttarakhand Current affairs 2017 Question And Answer Reviewed by uksssc on 09:02:00 Rating:
Sir uksssc exam ke jo new paper hue wo provides karaiye
ReplyDeleteGo to UKSSSC previous year paper section or search uksssc previous year paper
Deletesir pls provide je exam related one liner questions (electronics)
ReplyDeletePlease sir provide uttarakhand library related and assistant Librarian previous papers.
ReplyDeleteSir uttarakhand ka koi current gk aap banaiye plzzz jisme hr din ki koi gk se related knowledge update ho
ReplyDelete