उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनायें

उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनायें 



उत्तराखंड विद्युत संचालन के लिए प्रमुख  संगठन और आयोग 

  1. उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड 
  2. टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन
  3. उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड
  4. पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड
  5. उत्तराखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी
  6. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग
  7. पावर ग्रिड कारपोरेशन



 उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनायें 



 विद्युत परियोजना 
 नदी 
1. टिहरी परियोजना
भागीरथी
2. लखवार ब्यासी परियोजना
यमुना नदी
3. विष्णुगढ़ पीपलकोटी परियोजना
अलकनंदा
4. कोटेश्वर परियोजना
भागीरथी
5. टनकपुर परियोजना
काली
6. धौलीगंगा परियोजना
पृर्वी धौलीगंगा
7. बोकांग बालिंग परियोजना
धौली गंगा
8. किशाऊ परियोजना
टोंस
9. मलेरी परियोजना
धौलीगंगा
10. झेलम तमक परियोजना
धौलीगंगा
11. करमोली परियोजना
जाढ़गंगा




उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनाओं पर आधारित कुछ संभावित प्रश्न :

Q :   उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड का गठन कब किया गया ?

Ans :1 अप्रैल 2001

Q :    टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन की स्थापना कब की गयी ?

Ans :12 जुलाई 1988

Q :    राज्य में विद्युत व्यवसाय  के विनियमन  तथा विद्युत दरों का  निर्धारण कौन करता है ?

Ans : उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग

Q :    उत्तराखंड में  पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड का गठन कब किया गया ?

Ans :1 जून  2004

Q :   उत्तराखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी  ( उरेडा )  का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

Ans : अल्मोड़ा

Q :   उत्तराखंड और नेपाल सरकार की सयुक्त  पंचेश्वर बांध परियोजना किस नदी पर स्तिथ है

Ans : काली नदी

Q :  उत्तराखंड की पहली विद्युत परियोजना कोन सी है ? 

Ans : ग्लोगी जल विद्युत परियोजना

Q :  खौदारी परियोजना किस नदी पर स्थापित है ?

Ans :  यमुना नदी

Q :   पथरी परियोजना  की स्थापना कहाँ की गयी है ?

Ans : गंगा नहर हरिद्वार

Q :  ग्लोगी जल विद्युत परियोजना का निर्माण किस वर्ष आरम्भ हुआ ?

Ans :  1914


उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनायें उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनायें Reviewed by uksssc on 23:36:00 Rating: 5

2 comments:

  1. उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड का गठन 9 नवंबर 2001 को हुआ था

    ReplyDelete
  2. sir iski full book mil sakti he. please reply me

    ReplyDelete

Powered by Blogger.