सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : Important One Liner Questions On General Science
➤ लोहे में जंग रोकने के लिए किसका उपयोग किया जाताा है - जस्ता
➤ क्रिक सिल्वर किस धातु को कहते है - पारे को
➤ ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching Powder) का रासायनिक नाम क्या है - कैल्शियम हाइपोक्लोराइट – (Ca (CIO) 2)
➤ आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है - बेरियम
➤ आतिशबाजी में लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है - स्टांन्सियम
➤ न्यूक्लियर रिएक्टर में ग्रेफाइट का क्या उपयोग है - मन्दक के रूप में
➤ मानव शरीर में संक्रमण रोकने के लिए सहायता करता है - विटामिन A
➤ घाव भरने में सहायक विटामिन - विटामिन C
➤ बारूद किस-किस का मिश्रण होता है - सल्फर, नाइटर व चारकोल
➤ स्टेनलेस स्टील किसका मिश्रण है - लोहा, कार्बन, क्रोमियम
➤ मम्प्स नामक रोग किसे प्रभावित करता है - लार ग्रंथियाँ
➤ प्रकाश में किस रंग का प्रकीर्णन सर्वाधिक होता है - बैगनी
➤ गर्म पानी के गीजर के अन्दर का अस्तर तांबे का क्यों बनाया जाता है - तांबा भाप के साथ क्रिया
नहीं करता है
➤ धावन सोडा (Washing Soda) का रासायनिक नाम क्या है - Na2Co3 . 10H2O
➤ काला जुड़वां खनिज किसे कहते हैं - लोहे व कोयले को
➤ दाल चीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त होता है - पेड़ की छाल से
➤ कोशिका का ‘सुसाइड बैग‘ किसे कहते हैं - लाइसोसोम
➤ पुरूषों में कौन सा हार्मोन प्रजनन के लिए उत्तरदायी होता है - टेस्टोस्टेरान
➤ भारतीय विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है - बैंगलुरू में
➤ ओजोन दिवस मनाया जाता है - 16 सितम्बर
सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Important One Liner Questions On general science Reviewed by uksssc on 09:38:00 Rating:
No comments: