Uttarakhand GK Important Question And Answers in Hindi
Q 1: अल्मोड़ा एवं सुमाण मुद्राओं का सम्बन्ध किस राजवंश सें है ?
Ans : कुणिन्द राजवंश
Q 2 : उत्तराखंड में शैलेष मटियानी पुरूस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans : शिक्षा के क्षेत्र में
Q 3 : रानी कर्णावती के पति का क्या नाम था ?
Ans : राजा महीपति शाह
Q 4 : गढ़वाल चित्रकला का प्रारम्भिक चित्रकार किसे माना जाता है ?
Ans : हरदास
Q 5 : अन्नकूट मेला उत्तराखंड के किस प्रसिद्ध धाम में लगता है ?
Ans : केदारनाथ
Q 6 : गढवाल जागृत संस्था का गठन कब किया गया ?
Ans : 1939 में
Q 7 : देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी ( IMA ) की स्थापना किस वर्ष हुई
Ans : वर्ष 1932 में
Q 8 : लीलाधर जगूड़ी को साहित्य अकादमी पुरुस्कार कब दिया गया ?
Ans : 1977 में
Q 9 : हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक शिवानंद नौटियाल का जन्म उत्तराखंड के कौन से जिले में हुआ था ?
Ans : पौड़ी गढ़वाल ( कोठला गाँव में )
Q 10 : उत्तराखंड के किस मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत स्थान आरक्षित किया ?
Ans : भुवन चंद्र खंडूरी ने
Q 11 : उत्तराखंड में F . L . -2 नीति का सम्बन्ध किससे है ?
Ans : शराब नीति से
Q 12 : उत्तराखंड में वंदे मातरम योजना का सम्बन्ध किससे है ?
Ans : गर्भवती महिलाओं से
Q 13 : उत्तराखंड में भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा ऊन विकास कार्यक्रम कब शुरू किया गया ?
Ans : 2004 - 2005
Q 14 : उत्तराखंड में कोशी नदी का उदगम स्थान कहाँ हैं ?
Ans : कौसानी
Q 15 : उत्तराखंड में आरोही परियोजना किससे सम्बंधित है ?
Ans : सरकारी विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए
Q 16 : सुधमन उत्तराखंड का एक तरह का परम्परागत आभूषण है यह शरीर के किस भाग में पहना जाता है ?
Ans : पैर में ( इसे कण्डवा भी कहा जाता है )
Q 17 : काश्तकार मेला उत्तराखंड के कौन से जिले में आयोजित होता है ?
Ans : चमोली
Q 18 : उच्च स्थलीय पौध शोध संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans : श्रीनगर गढ़वाल में
Q 19 : 2001 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड में पौड़ी जिले का कोन सा स्थान है ?
Ans : पाँचवा
Q 20 : एशिया का दूसरा सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित रांसी स्टेडियम उत्तराखंड के किस जनपद में है ?
Ans : पौड़ी जिले में
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान और परीक्षा से जुड़े अपडेट पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक करें।
Uttarakhand GK Important Question And Answers Reviewed by uksssc on 11:11:00 Rating:
No comments: