भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग ' चेनानी - नैशारी सुरंग '
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अप्रैल 2017 को भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग- 9 किलोमीटर लंबी 'चेनानी - नैशारी सुरंग' का उद्धघाटन किया। यह सुरंग एशिया की भी सबसे लम्बी द्वि-दिशात्मक सड़क सुरंग है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बनी यह सुरंग जम्मू को श्रीनगर से जोड़ती है
यह सड़क सुरंग ऊधमपुर जिले के चेनानी और जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में नैशारी के बीच बनायी गयी है.

परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण बिंदु :
➢ एशिया की सबसे लम्बी सड़क सुरंग का क्या नाम है - चेनानी - नैशारी सुरंग
➢ चेनानी - नैशारी सुरंग परियोजना कितने करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है - 2,500 करोड़ रुपये
➢ भारत की सबसे लम्बी सड़क सुरंग कौन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है - राष्ट्रीय राजमार्ग 44 ( NH 44 )
➢ चेनानी - नैशारी सुरंग की लम्बाई कितने किलो मीटर है - 9 किलोमीटर
भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग ' चेनानी - नैशारी सुरंग '
Reviewed by uksssc on 01:04:00 Rating:
Reviewed by uksssc on 01:04:00 Rating:








No comments: