सिंगल विंडो सिस्टम पथिक ( Single Window System Pathik )
पथिक उत्तरकाशी जिला प्रशासन द्वारा विकसित ऑनलाइन सिंगल विन्डो सिस्टम है। जो इनर लाइन परमिट तथा गोविंद पशु विहार, गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के लिए ऑनलाइन एंट्री परमिट जारी करता है।
क्या है सिंगल विंडो सिस्टम पथिक : यह उत्तरकाशी जिला प्रशासन द्वारा डिवेलप किया हुआ एक ऑनलाइन सिस्टम है .जो की पर्यटको की एंट्री की सुविधा के लिए बनाया गया है। अब इस आॅनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से पर्यटक घर बैठे ही मात्र तीन दिन में इनर लाइन परमिट तथा गोविंद पशु विहार, गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के लिए ऑनलाइन एंट्री परमिट ले सकते हैं।
परीक्षा दृस्टि से कुछ महत्वपूर्ण बिंदु :
➢ उत्तरकाशी पर्यटन के लिए ऑनलाइन परमिट जारी करने वाला देश का पहला जनपद है।
➢ यह देश में पहला आॅनलाइन सिस्टम है जो कि इनर लाइन एवं अन्य वाईल्ड लाइफ सम्बन्धी परमिट ऑनलाइन जारी करता है।
➢ उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले ने सिंगल विंडो सिस्टम पथिक की शुरुवात की।
सिंगल विंडो सिस्टम पथिक ( Single Window System Pathik ) Reviewed by uksssc on 08:18:00 Rating:
No comments: