Uttarakhand GK Question And Answer - Test 1
Dear Readers
Here are 20 GK questions related to Uttarakhand .Hope it will be helpful to you for your upcoming exam.
1) कौन सा वन्यजीव अभ्यारण सुमेलित नहीं है ?
(A) मसूरी वन्यजीव अभ्यारण 1993 (B) अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण 1986
(C) केदारनाथ व्यजीव अभ्यारण 1972 (D) सभी सुमेलित हैं
2) पंचप्रयागों का उपर से नीच का सही क्रम है ?
(A) नन्दप्रयाग-विष्णुप्रयाग-कर्णप्रयाग (B) कर्णप्रायग-रूद्रप्रयाग-विष्णुप्रयाग
(C) विष्णुप्रयाग- नन्दप्रयाग-कर्णप्रयाग (D) देवप्रयाग-रूद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग
3) श्यामताल कहाँ स्थित है ?
(A) चमोली (B) नैनीताल
(C) चम्पावत (D) उतत्तरकाशी
4) छः कोनों वाला ताल है ?
(A) ड्योडीताल (B) नौकुचियाताल
(C) नल दमयन्ती ताल (D) नचिकेता ताल
5) उत्तराखण्ड को हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाला दर्रा कौन सा है ?
(A) ट्रेलपास (B) सुन्दरढुंगा
(C) श्रृंगकंठ (D) कालिन्दी
6) निम्न में से कौन पंचपुरी में शामिल नहीं है ?
(A) ज्वालापुर (B) मायापुर
(C) श्यामपुर (D) कनखल
7) निम्न में से कौन राज्य की प्राकृतिक सीमा नहीं है ?
(A) पूर्व में काली (B) दक्षिण में तराई भाबर
(C) पश्चिम में यमुना (D) उत्तर में तिब्बत हिमालय
8) कौन सा राष्ट्रीय उद्यान तीन जिलों में अवस्थित है ?
(A) कॉर्बेट (B) नन्दा देवी
(C) गंगोत्री (D) राजाजी
9) दिव्यसरोवर ताल स्थित है ?
(A) ऋषिकेश (B) हरिद्वार
(C) चमोली (D) देवप्रयाग
10) सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला है ?
(A) हरिद्वार (B) देहरादून
(C) पौढ़ी (D) बागेश्वर
11) सर्वाधिक नगरीकरण वाला जिला है ?
(A) हरिद्वारा (B) उधम सिंह नगर
(C) नैनीताल (D) देहरादून
12) गढ़वाल में स्वतंत्रता आंदोलन का प्रमुख केन्द्र था ?
(A) देहरादून (B) दुगड्डा
(C) लैन्सडाउन (D) गैरसैण
13) सुमेलित किजिए-
(A) खिरसू 1 चम्पावत
(B) पंचकोशी 2 पौढ़ी
(C) अगस्तमुनी 3 उत्तरकाशी
(D) पंचेश्वर 4 रूद्रप्रयाग
(A) 2,4,3,1 (B) 2,3,4,1
(C) 3,2,4,1 (D) 4,3,2,1
14) सोमेश्वर मंदिर समूह कहाँ स्थितहै ?
(A) चम्पावत (B) अल्मोड़ा
(C) जोशीमठ (D) पिथौरागढ़
15) सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला ?
(A) हरिद्वार (B) उत्तरकाशी
(C) उधम सिहं नगर (D) पौढ़ी
16) अलकनन्दा व सरस्वती का संगम कहलाता है ?
(A) गणेशप्रयाग (B) केशवप्रयाग
(C) कर्णप्रयाग (D) सोनप्रयाग
17) सरयु से रामगंगा का संगम होता है ?
(A) बागेश्वर (B) रामेश्वर
(C) पंचेश्वर (D) कोई नहीं
18) सप्तेश्वर मंदिर समूह किस जिले में स्थित है ?
(A) चम्पावत (B) अल्मोड़ा
(C) बागेश्वर (D) हरिद्वार
19) सुमेलित किजिए-
(A) गोचर हवाई अड्डा 1 चमोली
(B) चिल्यीसोण हवाई अड्डा 2 उधम सिंह नगर
(C) फूलबाग हवाई अड्डा 3 पिथौरागढ़
(D) नैनीसैनी हवाई अड्डा 4 उत्तरकाशी
(A) 1,2,3,4 (B) 2,3,4,1
(C) 1,4,2,3 (D) 4,3,2,1
20) सर्वाधिक पुरूष साक्षरता वाला जिला ?
(A) देहरादून (B) नैनीताल
(C) उधम सिंह नगर (D) रूद्रप्रयाग
ANSWERS
1: D
2: C
2: C
3: C
4: A
5: C
6: C
7: C
8: D
9: B
10: A
11: D
12: C
13: B
14: B
15: B
16: B
17: B
18: A
19: C
20: D
Uttarakhand GK Question And Answer - Test 1 Reviewed by uksssc on 23:37:00 Rating:
No comments: