Union Budget 2017-18 Download PDF in Hindi Current Affairs 2017

Budget 2017-18 in Hindi Download PDF  Current Affairs 2017


Dear Readers 

Today We are Providing you Important Point on Union Budget 2017-18 in hindi . Here are the highlights of this year's budget which will helpful to you for your upcoming exam . you can expect 2-3 questions From the Budget 2017-18. So we are also providing you important questions on  Union Budget 2017-18 in hindi . 



बजट 2017-16 में प्रमुख क्षेत्रो में धनराशि का आवंटन
➢सड़कों, हवाई अड्डों तथा अन्य क्षेत्रों के लिए  2,41,387 करोड़ रुपये

➢रक्षा क्षेत्र  2,74,114 करोड़ रुपये

• 86,484 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय सहित, इसमें पेंशन राशि शामिल नहीं

➢ बैंकों के  NPA से उभरने के लिए बैंकों के  रिकैपटिलाइजेशन के लिए 1000  करोड़ रुपये

➢इलेक्ट्रानिक विनिर्माण इलेक्ट्रानिक विनिर्माण में प्रोत्साहन के लिए 745 करोड

➢दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना - 2,814 करोड़ रुपये

➢ मनरेगा   48,000 करोड़ रुपये का प्रावधान
  
•2016-17 में मनरेगा  लिए 38,500 करोड़ रुपये रखे गए थे

➢ इंद्रधनुष योजना 10,000 करोड़ रुपये

• इंद्रधनुष योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को  10,000 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी


➢ राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को 4.11 लाख करोड रपये के संसाधनों का अंतरण

➢ गर्भवती महिलाओं को उनके खातों में दिया जाएगा 6 हजार रुपये


➢ ग्रामीण एवं संबद्ध क्षेत्रों के लिए 2017-18 में 1,87,223 करोड़ रुपये का प्रावधान

➢ मुद्रा योजना  2.44 लाख करोड़ रुपये वितरण का लक्ष्य

➢ बजट में रेल रक्षा एवं संरक्षा कोष के लिए 1  लाख करोड़ रुपये का प्रावधान



बजट 2017 - 18  में सरकार के महत्वपूर्ण लक्ष्य :

बजट 2017 -18 में सरकार  ने कुछ  महत्वपूर्ण 2017 तक कालाजार ,2018 तक लेप्रोसी ,2020 तक खसरा और  भारत 2025 तक टीबी से मुक्‍त होगा भारत ।


बजट 2017-18 में सरकार द्वारा  महत्वपूर्ण योजनाए


वरिष्ठ नागरिकों को 8 % गारंटीशुदा रिटर्न के लिए  योजना

➢डिजिटल भुगतान और भीम ऍप  को बढ़ावा देने के लिए दो नयी योजनाएं

➤  रेफरल बोनस योजना,

➤  कैश बैक योजना .


 ➢डिजिटल शिक्षा की दिशा में 350 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के साथ  ‘‘स्वयं’’ नामक आॅनलाईन प्लेटफार्म शुरू करने का प्रस्ताव

➢ वित्तीय क्षेत्र की साइबर सुरक्षा के लिए कंप्यूटर आपातकाल रिस्पांस टीम बनायी जाएगी

➢ झारखंड और गुजरात में दो नये AIIMS बनाये जाएंगे

➢किसानों के हित में मिट्टी के परीक्षण के लिए 100 से ज्यादा अनुसंधान लैब बनाए

➢बुजुर्गों के लिए हेल्‍थ कार्ड

➢1.50   लाख गावों में ब्रॉडबैंड सेवा पहुंचायी जाएगी



बजट 2017-18  पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न : 

➢ किसानों के लोन के लिए फंड की निर्धारित  राशि : 10 लाख  करोड़  रूपए 

➢ भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य : 2025 

➢ बजट 2017-18 में रेलवे को कितने  करोड़ रुपए की वार्षि‍क योजना का लक्ष्यत रखा गया: 1, 31,000          करोड़ रुपए

➢ रेल बजट कितने वर्षो बाद आम बजट में विलय हुआ : 92 वर्ष बाद 

➢ महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से कितने  करोड़ रुपये के खर्च का विशेष प्रावधान रखा गया: 500 करोड़ रुपये

➢ 100% गांवों  का विद्युतीकरण किये जाने का लक्ष्य  : मई 2018 

➢ वर्ष 2017-18 में  मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा में कितनी  सीटें बढाई जाने की घोषणा है : 5000 सीटें

➢ सभी मानवरहित क्रॉसिंग खत्‍म करने का लक्ष्य : 2020 

➢ बजट 2017 -18  रेल रक्षा एवं संरक्षा कोष के लिए कितने रुपये का प्रावधान रखा गया है : 1 लाख करोड़ रुपये 

➢ कौन से राज्यो  में AIIMS खोलने की घोषणा की गयी है :  झारखंड और गुजरात 



CLICK HERE TO DOWNLOAD PDF FILE 

Union Budget 2017-18 Download PDF in Hindi Current Affairs 2017 Union Budget 2017-18 Download PDF in Hindi Current Affairs 2017 Reviewed by uksssc on 22:02:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.