Important General Knowledge Question For Uttarakhand PCS And UKSSSC Exam

Important General Knowledge Question For Uttarakhand PCS And UKSSSC Exam

Dear Reader

As We Know UKPSC going to cunduct the Uttarakhand PCS Exam on january 29 2016.So Here we are providing You some important one liner GK Question and Answer in Hindi. Which will helpful to you in upcoming exam like ukpsc , uksssc, and other Group C govt Exam .



1. ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन थे? – भानु अथैया

2. रिजर्व बैंक ने देश में अपना उप-कार्यालय कहां खोला है। – इंफाल में

3. भारत, जी-20 देशों के सम्मेलन की मेजबानी किस वर्ष करेगा? – वर्ष 2018 में

4. 'गोल्डन पेन ऑफ फ्रीडम' पुरस्कार किससे सम्बन्धित है? – पत्रकारिता

5. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) की स्थापना कब की गई थी? – 1950 में

6. राज्य भविष्य निधि के अंतर्गत सरकार, जो मुद्रा पाती है, उसको कहां जमा किया जाता है? –
सार्वजनिक लेखा निधि में

7. किस वर्ष चौदह भारतीय बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था? – 1969

8. पूर्व और पश्चिम जर्मनी के पुन: एकीकरण की कौन-सी वर्षगाँठ 3 अक्टूबर, 2015 को मनाई गई? – 25वीं

9. संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था? – कैबिनेट मिशन योजना की सिफारिश पर

10. भारत में सिक्कों की ढलाई किसके द्वारा की जाती है? – भारत सरकार

11. फिलीपीन्स का कौनसा ज्वालामुखी लगभग छ: शताब्दियों तक सुप्त रहने के बाद फट पड़ा था? –
माउण्ट पिनेटूबो

12. वैट का पूर्ण रूप क्या है? – वैल्यू एडेड टैक्स

13. भारतीय मुद्रा के प्रत्येक नोट पर धनराशि (अमाउंट) कितनी भाषाओं में लिखी होती है? – 17

14. दुनिया का समलैंगिक विवाह पर पहला जनमत संग्रह आयोजित किया गया? – आयरलैण्ड में

15. पानीपत का दूसरा युद्ध 1556 में किस-किस के बीच हुआ था? – हेमू तथा अकबर के बीच

16. 'भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल' का शुभारंभ कब किया गया? – 30 सितंबर, 2015 को

17. 'मोनालिसा' के चित्रकार लियानार्डो द विन्सी किस देश के चित्रकार थे? – इटली के


18. किस गैर-सदस्य राष्ट्र का ध्वज संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में पहली बार 30 सितम्बर, 2015 को लहराया गया? – फिलिस्तीन

19.  डीआरडीओ ने 5 अक्टूबर, 2015 को कहां पर दुनिया के सबसे ऊंचे स्थलीय केंद्र की स्थापना की है? – लद्दाख के चांगला में

20. भारत में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है? – उत्तर प्रदेश

21. क्रिकेट खेल के लिए चर्चित शरजाह (Sharjah) किस देश में है? – संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में

22. भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई जाती है? – आरबीआई

23. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया जाता है? – 8 मई को

24. पीएसएलवी-सी30 यान द्वारा कितने उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया? – सात उपग्रहों को

25. भारतीय संसद की कार्यवाही में बिना सदस्यता प्राप्त किए कौन भाग ले सकता है? – भारत का 
महान्यायवादी (अटॉनी जनरल ऑफ इण्डिया)

26. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का लक्ष्य क्या है? – देश के 90% बच्चों को 2020 तक टीकाकरण कराना

27. भारतीय रेल राष्ट्रीय ऐकेडमी कहाँ स्थित है? – वडोदरा (गुजरात)

28. नीति आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई? – 2015

29. ट्रिब्यून समाचार-पत्र का प्रकाशन और 'पंजाब नेशनल बैंक' की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? –
लाला हरकिशन लाल

30. नेपाल में नया संविधान बनने के पश्चात पहली बार कौन नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं? – खड्ग प्रसाद शर्मा ओली

31. सबसे कम आयु में तैरकर इंगलिश चैनल पार करने वाली भारतीय महिला कौन है? – रूपाली रामदास

32. हैदराबाद स्थित देश के प्रतिष्ठित डीआरडीओ मिसाइल कांप्लेक्स का नाम बदलकर क्या रखा गया है? – 'डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मिसाइल कॉप्लेक्स'

33. यू.के. में मेयर पद पर निर्वाचित होने वाली एशियाई मूल की पहली महिला है– हरभजन कौर धीर

34. भारत में बैंकिंग लोकपाल को नियुक्त करने का अधिकार किसे प्राप्त है? – आरबीआई

35. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना किसने की थी? – आचार्य नरेन्द्र देव ने




Important General Knowledge Question For Uttarakhand PCS And UKSSSC Exam Important General Knowledge Question For Uttarakhand PCS And UKSSSC Exam Reviewed by uksssc on 05:08:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.